बोकारो, दिसम्बर 6 -- बेरमो, प्रतिनिधि। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के चलकरी बस्ती हरलोडीह में शुक्रवार को रैयत विस्थापितों की बैठक की गई। बैठक में सीसीएल प्रबंधन द्वारा विस्थापितों की जमीन पर बिना सूचना दिये सोलर प्लांट निर्माण का पुरजोर विरोध किया गया। विस्थापितों ने कहा कि सीसीएल ने कोयला खनन करने के लिए जमीन अधिग्रहण किया था। इसलिए प्रबंधन उस जमीन के विस्थापितों को अधिकार देते हुए कोयला खनन करें। कहा कि विस्थापित अपनी जमीन पर सोलर प्लांट नहीं लगने देंगे। कहा कि बीते दिन सीसीएल प्रबंधन चलकरी के हरलोडीह में जेसीबी मशीन लगाकर सोलर प्लांट निर्माण कार्य कराया था जिसकी जानकारी मिलते ही विस्थापितों ने प्रबंधन को खदेड़ भगाया था। कहा कि प्रबंधन गुप्त रूप से सोलर प्लांट निर्माण कार्य करना चाह रही है, जिसे लेकर विस्थापितों में...