रामगढ़, जुलाई 9 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। सीसीएल प्रबंधन ने जेएलकेएम के छह नेताओं पर कुजू ओपी में मामला दर्ज कराया है। इसके बाद से विवाद खड़ा हो गया है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पानेश्वर महतो ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही से चार लोगों की मौत हो गई। जनप्रतिनिधि होने के नाते हमलोग जनता के लिए वार्ता कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए। इस दौरान किसी प्रकार का हंगामा नहीं हुआ। लेकिन सीसीएल प्रबंधन हमलोगों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दायर कराया है। इसके माध्यम से कई आरोप लगाए गए हैं। सीसीएल प्रबंधन का सभी आरोप निराधार है। सीसीएल के ऐसे व्यवहार से हमलोग डरने वाले नहीं है। जन हित का बात जहां रहेगा, हमलोग मजबूती से जनता के साथ खड़ा रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...