रांची, जुलाई 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की गिद्दी ए कोलियरी परियोजना में भ्रष्टाचार की शिकायतें सीसीएल को मिली थीं, जिसके बाद सीबीआई व सीसीएल विजिलेंस की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया था। सीबीआई की जांच में यह बात सामने आयी है कि परियोजना के प्रबंधक अयोध्या करमाली को क्लर्क मुकेश कुमार व प्रकाश महली के द्वारा प्रत्येक माह 10 लाख रुपये दिए जाते थे। वहीं प्रति ट्रक 1800 रुपये का कमीशन बंधा होता था। तीनों सीसीएल कर्मी लिफ्टरों को अनुचित लाभ पहुंचाने के एवज में रिश्वत लेते थे। क्या आया जांच में जांच में यह बात सामने आयी कि गिद्दी ए कोलियरी में प्रबंधक (खनन) और सुरक्षा अधिकारी अयोध्या करमाली के मोबाइल फोन से क्लर्क मुकेश कुमार उर्फ रूपेश कुमार के फोन पे खाते में Rs.3,05,645 रुपये के संदिग्ध लेनदेन हुए ...