रांची, जून 30 -- रांची, संवाददाता। सीसीएल की ओर से 16 से 30 जून तक मनाए गए स्वच्छता पखवाड़ा का सोमवार को समापन हुआ। इस अवसर पर सीसीएल के विभिन्न कार्यस्थलों पर कार्य कर रहे 208 सफाईमित्रों को स्वच्छता किट दिया गया। ‎ मौके पर सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह, कार्मिक निदेशक हर्षनाथ मिश्रा व तकनीकी निदेशक चंद्रशेखर तिवारी उपस्थित थे। सीएमडी ने कहा कि स्वच्छता की असली रीढ़ हमारे सफाईमित्र हैं, हर दिन मेहनत करते हैं और हमारे कार्यस्थलों को स्वच्छ बनाए रखते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...