रांची, जून 21 -- रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने शनिवार को अपने सभी क्षेत्रों में योग कार्यक्रम आयोजित किया। पिपरवार क्षेत्र के मैदान संख्या-4 में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह सहित निदेशक, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण, महिला कर्मी और बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मौके पर सीएमडी ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि यह शरीर और मन दोनों को सशक्त बनाता है। कार्यक्रम में योग गुरु गिरिन गोविंद ने योगाभ्यास कराया और योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...