रांची, मई 20 -- रांची, संवाददाता। रामगढ़ खान बचाव केंद्र स्थित प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को डीएवी बरकाकाना के शिक्षकों के लिए निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। यह कार्यक्रम 24 मई तक चलेगा, जिसमें दोनों पालियों में नियमित कक्षाएं होंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाना है। उद्घाटन सत्र में बचाव सेवा के अधीक्षक ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और शिक्षकों को शपथ दिलाई कि वे इस ज्ञान को कम से कम 20 विद्यार्थियों तक पहुंचाएंगे। प्रशिक्षण का संचालन सीसीएल नइसराय के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व अन्य अधिकारियों की ओर से किया जाएगा। इसमें घावों की मरहम-पट्टी, सीपीआर, जलने, झटके व सांप काटने की स्थिति में प्राथमिक उपचार की विधिया...