बोकारो, अगस्त 4 -- करगली, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत पुराना फुसरो के बीडीओ ऑफिस में बिजली के अवैध कनेक्शन के विरुद्ध रविवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक रंजय सिन्हा के आदेशानुसार तथा सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह के निर्देश पर किया गया। यह अभियान सीसीएल ढोरी के सुरक्षा विभाग व ईएण्डएम विभाग तथा सीआईएसएफ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह कार्य सीसीएल ढोरी के सुरक्षा प्रभारी शिलचंद के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान बिजली के अवैध कनेक्शन काटे गए। पुराना बीडीओ ऑफिस के कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी के समीप से तथा फुसरो फ्लाई ओवर तक के पास कनेक्शन काटे गए। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति पोल पर चढ़कर कनेक्शन को काटा। काटे गए कनेक्शन के तार को जब्त कर प्रबंधन को स...