रांची, मई 23 -- रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने झारखंड के पांच जिलों में जन्मजात हृदय रोग (सीएचडी) से पीड़ित बच्चों की जांच, निदान और उपचार के लिए सीएसआर परियोजना नन्हा सा दिल की शुरुआत की। योजना की शुरुआत सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने रामगढ़ जिले के बच्चों की स्क्रीनिंग से की। सीसीएल ने बताया कि परियोजना का उदेश्य लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह और पलामू जिले में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की मुफ्त जांच, निदान और उपचार प्रदान करना है। इसके तहत इन जिलों में मोबाइल वैन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में नि:शुल्क स्क्रीनिंग की जाएगी और सीएचडी की पुष्टि होने वाले बच्चों का उपचार मुफ्त किया जाएगा। इसके अलावा, इलाज के बाद तीन बार तक चेकअप के लिए आने-जाने का खर्च भी सीसीएल वहन करेगा। सीसीएल ने बताया कि इ...