रांची, मई 8 -- रांची, संवाददाता। सीसीएल अरगडा क्षेत्र की ओर से सीएसआर के तहत दो स्कूलों को पंखा व ड्यूल डेस्क दिया गया। इनमें सरस्वती विद्या मंदिर सिरका और डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी-ए शामिल हैं। सरस्वती विद्या मंदिर को 60 ड्यूल डेस्क और 15 सीलिंग पंखे व डीएवी को 40 ड्यूल डेस्क और 15 पंखे दिए गए। उद्देश्य छात्रों के लिए बैठने की बेहतर व्यवस्था और वेंटिलेशन सुनिश्चित कर उनके सीखने के वातावरण को अधिक अनुकूल बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...