रांची, अगस्त 4 -- रांची, संवाददाता। केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) परिवार ने पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। सीसीएल मुख्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में सीसीएल के वित्त निदेशक पवन कुमार मिश्रा, कार्मिक निदेशक हर्ष नाथ मिश्र, तकनीकी संचालन निदेशक चंद्रशेखर तिवारी सहित क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष व अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...