साहिबगंज, जून 21 -- साहिबगंज। सीएसआर फंड से सेण्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) साहिबगंज जिला को छह करोड़ रुपए उपलब्ध कराएगा। इस राशि से जिले के 40 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक जिला में वर्तमान में करीब 678 आंगनबाड़ी केंद्र भवनहीन है। दरअसल,जिला में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या बढ़कर अब 1756 हो गई है। पहले 1688 आंगनबाड़ी केंद्र थे। पीएम जनमन योजना के तहत हाल ही जिला को नये 68 आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली है। जिला में इस समय दो तरह के आंगनबाड़ी केंद्र भवन बन रहे हैं। एक की प्राक्कलित राशि 11.08 लाख एवं दूसरी की प्राक्कलित राशि करीब 15 लाख है। 15 लाख से बन रहे आंगनबाड़ी भवन में पानी, शौचालय समेत अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध है। डीएमएफटी फंड से जिला में इस समय 45 ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जा रहे हैं। इनमें से 35...