बोकारो, मार्च 7 -- फुसरो, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत खास ढोरी परियोजना के इंडियन नेशनल माइन ऑफिशियल एवं सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमोसा) की एजेंडा बैठक खास ढोरी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में की गई। इनमोसा की तरफ से ढोरी खास के अध्यक्ष हीरालाल रविदास तथा प्रबंधन की तरफ से परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार ने अध्यक्षता की। इनमोसा ने 20 सूत्री मांगों पर क्रमबद्ध वार्ता की। कहा कि मैन पावर ड्रिस्ट्रीब्यूशन का प्रति पाली प्रभारी को दिया जाय, माइनिंग स्टाफों को सैप सोफ्टवेयर के अनुसार एमआईआर के स्थान पर डी/आर रीड किया जा रहा है, सुधारा जाय। प्रत्येक पाली में ट्रिम्बर मिस्त्री औजारयुक्त नियुक्त किया जाय, रविवार को आइडियल डे के रूप में खदानों का संपूर्ण निरीक्षण कराया जाय, दोनों खदानों में ग्रीन रूफ सपोर्ट की व्यवस्था दी जाय, रूफ ...