बोकारो, सितम्बर 3 -- करगली, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र में मंगलवार को पांच बैट्री संचालित कार को प्रभारी जीएम राजीव कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर संचालन करने का निर्देश दिया। स्टाफ अधिकारी ईएंडएम गौतम मोहंती ने कहा कि सीसीएल मुख्यालय के निर्देश पर 6 बैट्री संचालित कार अधिकारियों के लिए हायर किया गया है। अभी 5 कारें आई है कुछ ही दिनों में 1 और कार भी आ जाएगी। बताया कि बैट्री संचालित गाड़ियों से प्रदूषण मुक्त के साथ-साथ पेट्रोलियम की भी खपत कम हो यह कंपनी का लक्ष्य है। बताया कि प्रक्षेत्र मे 9 स्कूल बसें चलती है, जिसमें 1 बस बैट्री संचालित लायी जायेगी। सफल संचालन के बाद सभी स्कूल बस बैट्री संचालित ही चलाए जाएंगे। यह भी बताया कि आने वाले समय में कोयला क्षेत्र में पेट्रोलियम संचालित सभी वाहनों को बिजली संचालित करना ही कंपनी का लक्ष्य ह...