बोकारो, नवम्बर 29 -- बेरमो, प्रतिनिधि। सीसीएल एएडीओसीएम अंतर्गत ढोरी ईस्ट पंप साइड में कार्यरत फोरमैन सुबोध कुमार के लिए शुक्रवार को सह कर्मियों की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया। मजदूर नेता साधु बाउरी और फोरमैन बादल पांडेय ने कहा कि फोरमैन सुबोध कुमार ने पूरी ईमानदारी से अपनी सेवाएं दी हैं। काम करते समय उन्होंने अपने सीनियर को अपने काम से कभी निराश नहीं किया। साथ ही फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ उनके पारिवारिक संबंध बने, जिसका लाभ विभाग को भी मिला। फोरमैन अर्जुन रविदास सहित गोपाल नायक, प्रदीप कुमार सिंह, ललन नोनिया, अंमित कुमार, रोजन दिगार, मुकेश कुमार, राज कुमार बाउरी, रामाकांत, बादल चंद्र महतो, रामेश्वर महतो, मोहिलाल बाउरी, राजेश बाउरी अनिल करमाली, बप्पी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...