बोकारो, दिसम्बर 2 -- बेरमो, प्रतिनिधि।बेरमो कोयलांचल के तीनों प्रक्षेत्र ढोरी, बीएंडके व कथारा की विभिन्न कोलियरियों से कई कर्मी सेवानिवृत्त हुए। ढोरी प्रक्षेत्र के जीएम कालोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त हुए 17 सीसीएल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जीएम रंजय सिंहा व विशिष्ट अतिथि एसओपी कुमार माला ने इन सभी को उपहार दिया। कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह व सीताराम उइके सहित यूनियन प्रतिनिधियों के अलावा कार्मिक विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना में शावेल फिटर के पद पर कार्यरत दशरथ हलवा के सेवानिवृत्त होने पर पीट ऑफिस सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। खान प्रबंधक सुमेधानंदन सहित अन्य अधिकारियों...