बोकारो, अगस्त 1 -- सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा प्रक्षेत्र में विदाई समारोह करगली/कथारा, प्रतिनिधि। 31 जुलाई को बेरमा कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल के तीनों प्रक्षेत्र ढोरी, बीएंडके व कथारा से अधिकारी व कई कामगार सेवानिवृत्त हुए। समारोह आयोजित कर इनको विदाई दी गई। ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में प्रक्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं के 4 कर्मियों को विदाई दी गई। महाप्रबंधक रंजय सिन्हा और श्रमिक नेताओ ने सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। कहा कि इन सभी ने कंपनी हित में अहम योगदान दिया है। संचालन एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सह कार्मिक प्रबंधक जीएम यूनिट सुरेश सिंह ने किया। एसओपी माला कुमारी, अभिषेक सिंहा, सीताराम यूके व तौकीर आलम सहित यूनियन प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह, विनय सिंह, विकास सिंह, महारुद्र सिंह, जितेंद्र दुबे, भीम म...