गिरडीह, नवम्बर 20 -- गिरिडीह। भविष्य की राह को संवारने के लिए बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के मेजबानी में विद्यार्थियों के भविष्य को एक सफल दिशा प्रदान करने के लिए कैरियर परामर्श मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में मुख्य रूप से कक्षा 11 वीं और 12वीं के छात्रों ने शिरकत की। मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए नए क्षितिज खोलने की दृष्टि से एक प्रेरणादायक और व्यवहारिक भविष्य प्राप्त कराना है। यह मेला छात्रों को जानकारीपूर्ण और आत्मविश्वास से भरे करियर विकल्पों की दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एक ही छत के नीचे एक साथ आएं। विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि, योग्यता और जुनून के अनुसार विविध अवसर...