बोकारो, जुलाई 8 -- कथारा। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने सीसीएल जारंगडीह परियोजना से अपनी 30 सूत्री मांगों के आलोक में चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव विलसन फ्रांसिस ने बताया कि मांगों में जारंगडीह कोलियरी अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक एवं नर्स जिनका तबादला अन्यत्र कर दिया गया है उनकी जगह अविलंब चिकित्सक एवं नर्स को पदस्थापित किया जाय, जारंगडीह खुली खदान में उत्पादन बढ़ाने के लिए मशीनें तथा मैनपावर की कमी को अविलंब दूर किया जाय, कामगारों को कोल इंडिया के इम्पैनल सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज के लिए सीसीएल द्वारा रेफर करने के पश्चात कैशलेस पेपर बनाने की जटिल प्रक्रिया को सरल किया जाय, जारंगडीह खुली खदान, एक्सवेशन, रेलवे साइडिंग आदि जगहों पर शौचालय की संख्या बढ़ाते हुए महिलाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था...