गिरडीह, सितम्बर 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक गिरिश कुमार राठौर एवं परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा ने शुक्रवार को परिसदन भवन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की। इस दौरान सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र की समस्याओं समेत सीएसआर के विषय में चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने सीसीएल अधिकारियों की बातों को ध्यान से सुना। बताया जाता है कि बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री को गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला व लोहा चोरी की समस्या से अवगत कराया गया। कहा गया कि कोयला चोरों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सीएसआर फंड के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मौके पर सीसीएल अधिकारी शम्मी कपूर, अनिल पासवान, सांसद प्रतिनिधि सुरेश मंडल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...