रांची, दिसम्बर 12 -- रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के जन आरोग्य केंद्र गांधीनगर ने शुक्रवार को चुटिया में निःशुल्क एनीमिया जांच शिविर लगाया। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की। एनीमिया पीड़ित पाए गए 35 लोग लोगों को जरूरी परामर्श दिए गए। इस दौरान हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर व हाइपरटेंशन की निःशुल्क जांच की गई। मरीजों को निःशुल्क दवा भी दी गई। कैंप में डॉ. प्रीति तिग्गा, डॉ. अनिता होरो, डॉ. दीपाली, डॉ. आशिमा, डॉ. शिल्पी झा, डॉ. मेघा, मुन्ना कुमार सिंह, कमलेश पंडित आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...