गिरडीह, फरवरी 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल के एक पुराने क्वार्टर से 50 साल पुराने कटहल व डुमर के पेड़ काट लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी नकुल कुमार नायक ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया है। दोनों पुराने पेड़ को काटने का आरोप मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ निवासी संजय राय पर लगा है। नकुल का कहना है कि 13 फरवरी को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पपरवाटांड़ स्थित एक पुराने क्वार्टर में फलदार पेड़ जो कि काफी पुराना एवं बड़ा है। एक कटहल एवं दूसरा डुमर का है। उसे दोनों पेड़ों को काटा जा रहा है। इसी सूचना पर वे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि 50 साल पुराना काफी बड़ा कटहल का पेड़ जो हरा भरा था उसे काट दिया गया है। इसके अलावा उसी के बगल में स्थित लगभग दो फु...