बोकारो, मई 27 -- कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत कथारा वाशरी में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने मजदूरों से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को लेकर 23 सूत्री मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा। मांग पत्र सौंपने से पहले संघ के नेताओं ने प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर मुख्य रूप से संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार व संगठन मंत्री सह सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य रामेश्वर मंडल उपस्थित थे। इसके अलावा संघ के अन्य नेताओं में कथारा वाशरी सचिव बैजनाथ दुबे व अध्यक्ष मो फिरोज आलम भी थे। संघ के नेताओं ने संयुक्त रूप कहा कि भारतीय मजदूर संघ सदैव मजदूरों की मांगों के लिए संघर्ष किया है और आगे भी सदैव करता रहेगा। कथारा वाशरी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सकारात्मक र...