बोकारो, मई 28 -- भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी प्रक्षेत्र ने मंगलवार को महिला सम्मान समारोह दिवस मनाया। मुख्य रूप से सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक रंजय कुमार सिन्हा सहित सीसीएल महिला कर्मी शामिल हुए। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया। सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सदस्य सह अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ पेंशन सेल सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शुरुआत भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दतोपंत ठेंगड़ी तथा मां भारती एवं विश्वकर्मा भगवान की तस्वीर समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। यहां सभी शाखा से आए हुए अध्यक्ष तथा सचिव ने सभी अतिथियों को स्वागत किया। कुमारी माला ने कहा कि आज भारतीय मजदूर संघ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से महिला सम्मान समारोह ...