बोकारो, जून 12 -- कथारा। सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत वार्षिक क्षेत्रीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को की गई। अध्यक्षता महाप्रबंधक संजय कुमार ने की। क्षेत्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति में शामिल यूनियन प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से कोलियरियों एवं वाशरियों में सुरक्षा नियमों एवं मानकों को लेकर हो रही अनदेखी के तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रबंधन से समाधान की मांगे रखी। कहा कि पूर्व बैठक में जो विचार एवं सुझाव दिए गए थे उसमें से कई मुद्दों पर प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल की गई है लेकिन शेष बचे समस्या पर भी निदान होना जरूरी है। यूनियन नेताओं ने पूरे प्रक्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा सुरक्षा नियमों एवं मापदंडों की अनदेखी एवं लापरवाही पर विशेष चर्चा की। विभिन्न कोलियरियों के ...