रामगढ़, अप्रैल 29 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की कॉलोनियों में करीब 24 घंटे ब्लैक आउट की स्थिति थी। सोमवार शाम को आंधी-पानी के साथ हुई थंडरिंग के कारण बिजली की समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसे दुरूस्त करने में करीब एक पूरा दिन लग गया। मंगलवार शाम करीब 5 बजे सीसीएल कॉलोनियों में बिजली बहाल हुई। इस दौरान लोगों का बुरा हाल था। सोमवार रात्रि बारिश के कारण मौसम सुहावना था, इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं हुई। लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को समस्या यथावत रहने के बाद परेशानी बढ़ी। एक ओर जहां लोगों की निजी व्यवस्था इंवर्टर ठप पड़ गई, वहीं बारिश के बाद वाली गर्मी ने लोगों को सताना शुरू किया। दूसरी ओर सीसीएल की टीम फॉल्ट ढूंढ़ने में परेशान रही। विभाग को मालूम था कि फॉल्ट गिद्दी से नई सराय के बीच है, जहां 167 खंभों से होकर संचरण लाइन गुजरती है। ऐसे में सभी ख...