रांची, जुलाई 14 -- पिपरवार, संवाददाता। सीसीएल कल्याण परिषद के सदस्य अरविंद शर्मा ने रविवार को एनके एरिया एवं पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक को व्हाट्सएप एवं ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर कॉलोनियों में बढ़ती गंदगी और मच्छर प्रकोप पर चिंता जताई। उन्होंने फॉगिंग मशीन द्वारा छिड़काव और नालियों में लार्वा विरोधी रसायन डालने की मांग की। साथ ही उन कॉलोनियों में जहां कचरा उठाव नहीं हो रहा है, वहां सफाई अभियान चलाने का आग्रह किया। शर्मा ने कहा कि इन उपायों से सीसीएल कर्मियों को डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाया जा सकेगा और वे स्वस्थ रहकर कोयला उत्पादन में योगदान दे सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...