रामगढ़, जून 21 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। कुजू स्थित वन परिसर कार्यालय के अहाते में वर्षों से बेकार पड़े कोयले को सीसीएल के हवाले किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर वन परिसर कार्यालय ने जेसीबी मशीन से जमा कराने के लिए लगाया गया है। एकत्रित किए गए सैंकड़ों टन कोयले को सीसीएल न्यू कुजू साइडिंग के हवाले किया जाएगा। उक्त कोयला रविवार से उठाया जाएगा । यहां वन विभाग के भवन निर्माण किए जाने की योजना है। मौके पर कुजू रेंजर बटेश्वर पासवान, वनपाल आनंद कुमार, वनरक्षी पवन कुमार अग्रवाल, देवेंद्र धर, सीसीएल कुजू क्षेत्र सुरक्षा विभाग के हेमंत सिंह, रमेश राउत, अजय कुमार, बिटटू सिंह, बाबूजी हेंब्रम, चंद्रप्रकाश मुर्मू, मंगलेश समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...