रामगढ़, मई 2 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार ने शुक्रवार को अरगडडा क्षेत्र के विभिन्न कोलियरी में बने डिजीटल चेकपोस्ट (इंट्री एक्जिट चेकपोस्ट) का निरीक्षण किया। इस दौरान सीवीओ ने क्षेत्र के जीएम, एसओसी और पीओ से निर्माण कार्य के बारे में पूरी जानकारी ली। इसके बाद दिशा निर्देश दिया। इस दौरान सीवीओ गिद्दी ए, सिरका और रेलीगढ़ा पारियोजना में बने चेकपोस्ट का निरीक्षिण किया। बता दें अरगड्डा क्षेत्र के विभिन्न कोलियरी परियोजना में 5 डिजीटल स्वचालित चेकपोस्ट बने हैं। जिसमें गिद्दी ए परियोजना में 1, रेलीगढ़ा परियोजना में 1, सिरका परियोजना में 1 और गिद्दी सी परियोजना में 2 डिजीटल स्वचालित चेकपोस्ट बने हैं। इस डिजीटल चेक पोस्ट के तैयार होने के बाद क्षेत्र के सभी मैनुअली ऑपरेट होने वाला चेकपोस्ट बंद करके इ...