चतरा, सितम्बर 2 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के सीएमडी नीलेन्दू कुमार सिंह मंगलवार को टंडवा पहुंचे। इस दौरान मगध और आम्रपाली कोल परियोजना का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने आम्रपाली जाकर व्यू टावर से माइंस का निरीक्षण किया। इसके बाद जीएम अमरेश कुमार के साथ विभाग के सभी प्रमुख अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की। बताया गया कि आम्रपाली में जबतक नया टेंडर नहीं होता है तबतक कोल उत्पादन प्रभावित रहेगा। सूत्रो के अनुसार आम्रपाली को वेट एण्ड वाच की मोड़ में डालते हुए मगध गये। जहां उनका स्वागत जीएम नृपेन्द्र नाथ ने किया। सीएमडी ने माइंस का जायजा लेने के बाद जीएम को कोल उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया। इस दौरान सीएमडी ने दोनों परियोजना के विस्तार में उत्पन्न समस्याओं को भी जाना। बताया गया कि सीएमडी ने पौधा रोपण भी की। इसके पूर्व सीएमडी टंडवा के सूर...