रामगढ़, दिसम्बर 2 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल भुरकुंडा परियोजना की आउटसोर्सिंग से चलने वाली बलकुदरा खान में मंगलवार को फिर से कोयला उत्पादन शुरू हुआ। परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी ने विधिवत नारियल फोड़ कर उत्खनन कार्य का शुभारंभ किया। इसके बाद यहां कोयले की ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई, जो सेकेंड शिफ्ट तक जारी रही। करीब एक माह बाद बलकुदरा में काम चालू होने से प्रबंधन के साथ-साथ कर्मियों में भी हर्ष का माहौल है। बताते चलें कि बगैर किसी सूचना के है पीएसएमई कंपनी ने सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के दो परियोजनाओं में कोयला उत्खनन का काम बंद कर दिया था। कंपनी ने 30 सितंबर को सयाल में और 6 नवंबर को भुरकुंडा कोलियरी के बलकुदरा में पूर्णत: काम बंद कर प्रबंधन के लिए मुश्किलें बढ़ा दी थी। इसके बाद सीसीएल की दोनों परियोजना प्रबंधन ने कंपन...