रांची, अगस्त 5 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। करकट्टा विश्रामपुर कॉलोनी से सटे केडीएच खदान के बंद हिस्से के गहरे गड्ढे में गिरी गाय को करीब 24 घंटे तक चले जोखिम भरे रेस्क्यू आपरेशन के बाद मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस रेस्क्यू में सीसीएल के अधिकारी, स्थानीय मुखिया और सीसीएल बचाव दल की अहम भूमिका रही। मंगलवार सुबह सीसीएल अधिकारी भारी मशीनों और बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गए। बचाव दल का एक कर्मी रविंद्र बैठा क्रेन की मदद से रस्सी-बेल्ट के सहारे नीचे उतरा और उसने खुद को और गाय को सावधानीपूर्वक बांधकर ऊपर निकाला गया। गाय जख्मी अवस्था में थी और काफी घबराई हुई थी। वहां पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया था लेकिन गाय के भाग जाने से इलाज नहीं हो सका है। सीसीएल की इस संवेदनशील पहल की क्षेत्रभर में सराहना हो रही है। इस रेसक्यू ऑपरेशन में सहयोग ...