गिरडीह, मार्च 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह एरिया द्वारा एनसीआरएपी फंड के तहत मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सदर प्रखंड अंतर्गत करहरबारी पंचायत के मध्य विद्यालय पिपराटांड में लगाया गया। जिसमें 295 लोगों के स्वास्थ्य की जांच डॉक्टरों के द्वारा की गई। इस दौरान 200 लोगों के बीच चिकित्सा किट का भी वितरण किया गया। शिविर में महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर, करहरबारी पंचायत की मुखिया सहारा खातुन, पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, सीसीएल गिरिडीह एरिया के सीएमओ डॉ परिमल सिन्हा, डॉ एस एस मेहरा आदि शामिल हुए। इस दौरान बताया गया कि गिरिडीह क्षेत्र द्वारा एनसीआरएपी फंड के तहत यह चौथा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। बताया गया कि शिविर का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को सुलभ और ग...