रांची, सितम्बर 26 -- रांची, संवाददाता। सीसीएल के नए तकनीकी निदेशक के नाम पर मुहर लग गई है। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने अनुप हंजुरा के नाम की अनुशंसा सीसीएल निदेशक पद के लिए की है। शुक्रवार को चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार के लिए कुल 12 अधिकारी सूचीबद्ध किए गए थे। वहीं, बोर्ड ने सीसीएल के तकनीकी निदेशक के लिए अनुप हंजुरा का चयन किया। अनुप हंजुरा वर्तमान में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के जनरल मैनेजर हैं। बता दें कि इस चयन प्रक्रिया में कुल 12 वरिष्ठ अधिकारियों का साक्षात्कार लिया गया। इनमें ईस्टर्न कोल फील्ड्स, दामोदर वैली कॉर्पोरेशन, सेंट्रल कोल फील्ड्स, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, नॉर्दर्न कोल फील्ड्स, एनएलसी इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड तथा डायरेक्टरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी से अधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...