रांची, अप्रैल 14 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के नए डायरेक्टर टेक्निकल चंद्रशेखर तिवारी ने सोमवार को एनके एरिया की प्रमुख कोयला खदानों का दौरा किया और उत्पादन की विस्तृत जानकारी ली। डकरा ऑफिसर्स क्लब पहुंचने पर महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान डायरेक्टर टेक्निकल सबसे पहले डकरा कोलियरी पहुंचे, जो क्षेत्र की सबसे पुरानी खदानों में से एक है। उन्होंने यहां कोयला उत्पादन, खनन प्रक्रिया और भविष्य की योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली। इसके पश्चात केडीएच और रोहिणी कोयला खदानों का भी निरीक्षण किया। इन खदानों में चल रहे उत्खनन कार्य, सुरक्षा व्यवस्था और उत्पादन क्षमता को लेकर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करते हुए कोयला ...