पलामू, फरवरी 4 -- पंडवा। सीसीएल के राजहरा कोलियरी में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सच्चिदानंद सेवानिवृत हो गए। प्रोजेक्ट ऑफिसर, अधिकारी व कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी। परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार दीपक ने कहा कि डॉ सच्चिदानंद का कार्यकाल अमोल रहा है। डॉ सच्चिदानंद ने कहा कि वह वर्ष 1996 में राजहरा में ज्वाइन किया और यही से सेवानिवृत्ति हुए यह बड़ा अनुभव है। राजहरा, तेतरिया और हुटार में 29 वर्षों तक सेवा के दौरान सभी लोगों का सहयोग मिला। पटना से एमबीबीएस व पीएमसीएच से हार्ट संबंधी उन्होंने पढ़ाई की है। अब मेदिनीनगर आवास से लोगों के बीच सक्रिय रहेंगे। चिकित्सा पदाधिकारी श्याम किशोर, डीके चौधरी, एमडी मोदासिर अहमद, मजदूर नेता केएन पांडेय, अजय चौहान, संजय मेहता, विजय दुबे, कमलेश महतो, एसएच खान, शिव कुमार मेहता, श्रीराम प्रजापति, बीके भोल, ज...