चतरा, जुलाई 8 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली से विस्थापित गांव होन्हे के कुरहापतरा में ग्रामीणों की बैठक सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता हुलास यादव व संचालन मुकेश यादव ने किया । ग्रामीणों जमीन के बदले नौकरी मुआवजा और रोजगार को लेकर बारी बारी से रैयतों ने अपनी बातें कही। इसके अलावा भू रैयतों ने कैलीबर कंपनी पर मनमानी करने का आरोप लगाया। तीसरे चरण में खनन कार्य करने आये केलिवर माइनिंग जॉइंट वेंचर कंपनी के द्वारा भू रैयतों को बगैर सूचना दिये भूमि पूजन का कार्य का विरोध किया । मुकेश यादव ने कहा कैलिवर माइनिंग जॉइंट वेंचर कार्य शुरू कराने से पहले विस्थापित गांव की जनसंख्या को मानक मानते हुए रोजी रोजगार उपलब्ध कराए ।इस मौके पर महेंद्र प्रसाद,हेमराज यादव, राजेश राम,तुलसी भुईयां, किशुन यादव,अन्दू गंझू,सुनील राम,प्रमोल राम,उदय यादव,ईश्वरी यादव...