बोकारो, अक्टूबर 10 -- अंगवाली। सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी द्वारा शुक्रवार को पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में आयोजित स्वास्थ्य जाच शिविर में 52 ने इलाज कराया। वरीय चिकित्सक सह जनरल फिजिशियन डा अंकित गौरव ने क्रमवार महिला-पुरुषों की स्वास्थ्य जांच किया। आया रीता कुमारी के सहयोग से वरीय फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद ने दवा वितरण किया। प्रीति वास्की ने पुस्तिका में रोगियों के नाम अंकित किए जबकि संगीता डूमडूम ने रक्त चांप मापी। जितेंद्र चौहान ने सहयोग किया। रक्तचांप जांच की सूची में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उपमुखिया रियाज अहमद, रोजगार सेवक वीरेंद्र महतो, गौतम पाल आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...