रामगढ़, मई 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखण्ड राज्य के रामगढ़ जिला अन्तर्गत सीसीएल कुजू क्षेत्र के पिण्डरा कोलियरी को पुन: चालू कराने की मांग को लेकर रविवार को जिला परिषद सदस्य डाडी सर्वेश कुमार सिंह ने केंद्रीय कोयला और खान मंत्री सतीश चंद्र दूबे को आवेदन सौंपा है। आवेदन में उन्होंने कहा कि पिण्डरा कोलियरी वर्ष 2018 से पूर्ण रूप से बंद है। सीसीएल के अधिकारियों से बात करने पर पता चल रहा है कि पिण्डरा कोलियरी का सीटीओ और ईसी दोनों नहीं है। इसके बिना कोलियरी चालू भी नहीं हो सकती है। ऐसा लगता है कि सीसीएल प्रबंधन इसे ठण्डा बस्ते में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि इस कोलियरी के लिए प्रबंधन की ओर से लगभग 270 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया गया है, लेकिन बहुत कम भूमि का ही उपयोग किया गया है। इस कोलियरी का कोयला का ग्रेड बहुत ही अच्छा है। अगर कोलियरी सुच...