रांची, मई 5 -- पिपरवार, संवाददाता। कोयलांचल की सीसीएल कंपनी के मगध संघमित्रा क्षेत्र के तक्षशिला क्लब के पास स्थित गार्ड रूम का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख 25 हजार रुपये का सामान चुराकर फराह हो गए। चोरों ने नया एसी, 11 सिलाई मशीन, रजिस्टर, टोपी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। घटना रविवार की रात लगभग 12 बजे की है। इस मामले को लेकर मगध संघमित्रा क्षेत्र के सिक्यूरिटी गार्ड ने पिपरवार थाना में लिखित शिकायत की है। पिपरवार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्र मगध संघमित्रा क्षेत्र के गार्ड रूम से चोरी के मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना में शामिल चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...