रांची, मई 9 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल में पहली बार 12 क्यूबिक मीटर बकेट वाली हिटाची हाइब्रिड शावेल मशीन का इस्तेमाल एनके एरिया के केडीएच परियोजना में किया जाएगा। शुक्रवार को केडीएच परियोजना के कारगिल में पूजा- अर्चना के साथ इस मशीन का उद्घाटन किया गया। सीसीएल मुख्यालय से आए महाप्रबंधक उत्खनन सीएस सिंह ने पूजा- अर्चना कर और फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोल इंडिया में एनसीएल की जयंत और अमलोही में यह मशीन चल रही है। जबकि सीसीएल में केडीएच परियोजना में इसे उतारा गया है। इसका वर्किंग परफॉर्मेंस काफी बेहतर है, जिससे कोयला उत्पादन में सीसीएल को काफी मदद मिलेगी। इसके लिए टाटा हिटाची कंपनी के साथ एक साल का फूल वारंटी और पांच साल का एक्सटेंडेड वारंटी का समझौता किया गया है। मशीन उद्घाटन के मौके पर एनके एरिया के मह...