गिरडीह, जून 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को सीसीएल की जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। सुरक्षा पदाधिकारी नकुल नायक के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने बनियाडीह, बदडीहा पुल के समीप, चैताडीह, जोरबाद, कोगड़ी आदि जगहों पर 11 अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। उक्त जगहों पर सीसीएल की लीज जमीन पर बिना किसी खौफ के लोगों द्वारा धड़ल्ले से निर्माण किया जा रहा था। सोमवार को सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम ने अवैध निर्माण को नष्ट करते हुए निर्माण करा रहे लोगों को खदेड़ दिया। सुरक्षा पदाधिकारी नकुल नायक ने बताया कि सीसीएल की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके तहत 11 अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। बताया कि जिन लोगों के द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था, उनको चिन्हित करके ...