रामगढ़, अगस्त 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साइड स्थित सीसीएल की कई कॉलोनियों में पिछले 55 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे कॉलोनीवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक सप्ताह के भीतर दूसरा ट्रांसफार्मर जल जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। 6 अगस्त की दोपहर ठनका गिरने से वॉटर सप्लाई सेंटर परिसर में लगे 500 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इसके बाद वैकल्पिक रूप से लाया गया दूसरा ट्रांसफार्मर भी खराब पाया गया। शुक्रवार को तीसरे दिन प्रोडक्शन लाइन में फॉल्ट आने के कारण संबंधित विभाग की टीम उसकी मरम्मत में जुट गई। दोपहर में नया ट्रांसफार्मर तो लगाया गया, लेकिन उसे चालू करने के लिए आवश्यक ट्रांसफॉर्मर ऑयल की व्यवस्था नहीं हो सकी। इतना ही नहीं, ट्रांसफार्मर के दो केबुल भी चोरी हो जाने की बात सामने आ रही...