रांची, सितम्बर 6 -- रांची, संवाददाता। मुंबई में आयोजित एक समारोह में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की आम्रपाली और बिरसा ओपनकास्ट परियोजनाओं को 5 स्टार अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार ओपनकास्ट माइंस श्रेणी में उत्कृष्ट कार्यप्रणाली, सुरक्षा मानकों, पर्यावरण संरक्षण और सतत खनन प्रथाओं को अपनाने के लिए दिया गया। सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह ने निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी और दोनों परियोजनाओं के महाप्रबंधकों के साथ यह सम्मान ग्रहण किया। यह पुरस्कार भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी, राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे और कोयला सचिव विक्रम देव दत्त सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दिया। कंपनी ने कहा कि सीसीएल न केवल राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, बल्क...