रांची, नवम्बर 10 -- रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा सोमवार को रजरप्पा क्षेत्र में महिला कर्मियों के साथ संवाद कार्यक्रम 'नारी शक्ति के संग चाय पे चर्चा' का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने अपने अनुभव, चुनौतियां और विभिन्न परिचालन क्षेत्रों में अपने योगदान साझा किए। कार्यक्रम में कार्यालय सहायक, अभियंता, ड्रिल ऑपरेटर, चिकित्सक और तकनीकी कर्मी सहित बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भाग लिया। कोल इंडिया लिमिटेड के मानव संसाधन निदेशक डॉ. विनय रंजन और सीसीएल के मानव संसाधन निदेशक हर्ष नाथ मिश्र बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट योगदान और अनुकरणीय सेवा के लिए महिला कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...