बोकारो, जुलाई 26 -- बेरमो। बेरमो के बैदकारो, चरकपनिया, बड़की कुडी व कारो बस्ती के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष वतन महतो के नेतृत्व में सीसीएल कारो परियोजना के विस्तार के क्रम में जंगल में पेड़ कटाई का विरोध किया। ऐसे में परियोजना से कोयला उत्पादन व ढुलाई प्रभावित हो गया। महिला-पुरुष ग्रामीणों एकजुट होकर खदान पहुंचकर प्रबंधन के प्रति विरोध जताया। मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि पेड़ कटाई कार्य में हमारे गांव के कुछ लोग प्रबंधन के साथ मिलकर षडयंत्र रच रहे हैं। कहा कि बारिश के मौसम का लाभ उठाकर प्रबंधन द्वारा चोरी छिपे जंगल काटा जा रहा है। मामले को राज्यपाल सहित कल्याण विभाग व जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है। इसके बाद भी इसपर कोई जांच नहीं की जा रही है। प्रबंधन अगर सरकार की अनुमति से पेड़ की कटाई कर ...