बोकारो, जुलाई 12 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अन्तर्गत एसडीओसीएम में शुक्रवार को माइंस के डिपार्टमेंटल पैच परिसर में मजदूरों एवं अधिकारियों में घटना-दुर्घटना होने की परिस्थिति में कैसे बचाव एवं राहत दिलाया जा सके को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। माइंस परिसर में मॉक ड्रिल डीएमएस कोडरमा के निदेशक एनपी देवरी एवं डीएमएस के उप निदेशक तेजावत नरेश की उपस्थिति में किया गया। मॉक ड्रिल का थीम माइंस के हाईवाल से स्लाइडिंग होकर मजदूर या अधिकारी घायल होते हैं तो इस रिएक्शन को लेकर किस तरह से घायल को अस्पताल तक पहुंचाया जाय रहा। विकट परिस्थिति में रेस्क्यू टीम एवं सहयोगी कर्मियों का सकारात्मक सहयोग का चित्रण मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। परियोजना में पिछले तीन दिनों से डीएमएस द्वारा सामान्य निरीक्षण किया जा रहा था। कार्यप्रणाली...