बोकारो, अगस्त 10 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक रंजय सिंहा ने शनिवार को एसडीओसीएम (कल्याणी) प्रोजेक्ट में नवनिर्मित सेल ऑफिस का उद्घाटन किया। अब इस नये सेल आफिस के उद्घाटन होने पर बाबुओं को काम करने में काफी सहूलियत होगी। पुराने सेल ऑफिस में बरसात के मौसम में काम करना काफी मुश्किल होता था। जोरदार बारिश होने से सेल कार्यालय में पानी घुस जाता रहा था। कई बार तो विभागीय कागजात पानी में तैरने लगता और कुर्सी टेबल तक पानी में डूबा रहता था। अब नये सेल कार्यालय के निर्माण होने से कामकाज में काफी सहूलियत होगी। स्थानीय जनों ने कहा पिछले एक माह से लोकल सेल एसडीओसीएम में बंद है। ट्रक ऑनर सहित लोकल सेल मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। प्रबंधन को इस तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है। स्थानीय जनों का कहना है सेल ऑफिस तो नया खुल गया लेकिन लोकल सेल लग...