रामगढ़, नवम्बर 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अरगड्डा क्षेत्र के रेलीगढ़ा परियोजना में कार्यरत सीसीएलकर्मी सोहराई उरांव की मौत के बाद प्रबंधन ने उनके पुत्र किशुन उरांव को मंगलवार को रात में प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया। अरगड्डा जीएम सत्यजीत कुमार ने पुत्र किशुन उरांव को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया। मालूम हो सोहराई उरांव की ड्यूटी के दौरान मंगलवार को तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद इलाज के लिए नईसराए ले जाने के बाद मौत हो गई थी। फिर यूनियन नेता और कर्मियों उसके आश्रित पुत्र को नौकरी देने की मांग करने लगे। नियुक्ति पत्र देने समय पीओ एएन सिंह, एसओपी राजीव कुमार, मनीष अंबष्ठ, यूनियन नेता अरुण सिंह, पुरुषोतम पांडेय, रंजीत पांडेय, करुण कुमार सिंह, धनेश्वर तुरी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...