रांची, अप्रैल 27 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले सीसीएल कर्मचारी अजीत खत्री की 25 वर्षीय पत्नी साइस्ता अलीम ने अपने को क्वाटर में अंदर से बंद कर कीटनाशक दवा खा ली। ड्यूटी से लौटने पर पत्नी के द्वारा दरवाजा नहीं खोलने पर पिपरवार पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के जवानों ने क्वाटर का दरवाजा तोड़ कर बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची गांधीनगर अस्पताल रेफर कर दिया है। महिला के द्वारा कीटनाशक दवा खाने का कारण पति-पत्नी के बीच हुई आपसी विवाद बताया जा रहा है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...