रामगढ़, सितम्बर 10 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। सीसीएल करमा लोकल सेल में भागीदारी न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को सेल संचालन समिति कार्यालय में ताला जड़ दिया। रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा सुगिया के बैनर तले ग्रामीण महिला-पुरूष सुगिया शिव मंदिर से नारेबाजी व विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर सेल समिति कार्यालय पहुंचे।साथ ही घेराव करते हुए कार्यालय में मौजूद सदस्यों को बाहर निकालकर ताला जड़ दिया। आंदोलनकारियों ने कहा कि हमें हमारे अधिकार वंचित रखा गया, जबकि सेल में पूर्व से शामिल 556 दंगल के लोग स्थानीय नहीं होने के बावजूद लाभ ले रहे हैं। बताया कि गत 17 अगस्त को सेल समिति अध्यक्ष के नाम हमलोगों ने 556 बाहरी दंगल को खारिज कर सुगिया सहित ललिताडाही, धनबेड़वा, खीराबेड़ा, महुआटुंगरी, उखरबेड़वा के 147 दंगल को शामिल करने की मांग की थी। इस पर ...